Viral News
August 17, 2018
Game of Thrones : Dragon Woman
Read in English
Game of Thrones: जॉन स्नो को देख डैनीरियस ने कहा- 'कुण्डी मत खड़काओ राजा
फेमस शो ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ के दीवाने पूरे दुनिया में हैं. फैन्स हर साल बड़ी ही बेसब्री से शो का इंतजार करते हैं. अभी हाल ही में ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ का सातवां सीजन खत्म हुआ है. इस शो को लिए लोगों के दिलों में इतनी ज्यादा बेसब्री है कि कई फैन्स ने इसकी पैरोडी करते हुए वीडियोज बनाए हैं. जो कि बेहद मजेदार है.
गेम ऑफ थ्रोंस के एपिसोड 7 के कुछ सीन्स का इस्तेमाल करके East India Comedy नाम के यूट्यूब चैनल ने एक म्यूजिकल रीकैप वीडियो बनाया है. वीडियो को हिंदी गानों के साथ मिलाकर बनाया गया है. जिसमें GOT के आखिरी एपिसोड के कुछ सीन्स रखे गए हैं.
इस बेहद मजेदार 46 सेकंड के वीडियो में व्हाइट वॉकर, सर्सी, डैनीरियस, जॉन स्नो और ड्रैगन को दिखाया गया है. हिंदी गानों पर तैयार इस मजेदार म्यूजिकल वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. Shere To Your frends curcle